रांची एयरपोर्ट: टर्मिनल बिल्डिंग में लगेगा एयरो ब्रिज

रांची: एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए दो एयरो ब्रिज लगाने का निर्णय लिया गया है. एयरो ब्रिज लगाने का कार्यादेश इंडोनेशिया की कंपनी को दिया गया है. यह कंपनी मार्च के अंत एयरो ब्रिज लगाने का कार्य पूरा कर लेगी. इससे विकलांग, वृद्ध और बीमार लोगों को हवाई जहाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 7:32 AM

रांची: एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए दो एयरो ब्रिज लगाने का निर्णय लिया गया है. एयरो ब्रिज लगाने का कार्यादेश इंडोनेशिया की कंपनी को दिया गया है.

यह कंपनी मार्च के अंत एयरो ब्रिज लगाने का कार्य पूरा कर लेगी. इससे विकलांग, वृद्ध और बीमार लोगों को हवाई जहाज में प्रवेश करने में सहूलियत होगी. एयरपोर्ट के निदेशक राघवेंद्र राजू ने बताया कि अभी टर्मिनल बिल्डिंग में एयरो ब्रिज नहीं लगा है. इससे टर्मिनल बिल्डिंग का प्रथम तल्ला का उपयोग नहीं हो रहा है. एयरो ब्रिज लगने से प्रथम तल्ला में बने प्रतीक्षा हॉल, रेस्टूरेंट, कॉफी स्टॉल, ज्वेलरी शॉप सहित एक दर्जन दुकानें खुल जायेंगी. यात्रियों को एक ही छत के नीचे अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. श्री राजू ने बताया कि दो एयरो ब्रिज लगाने पर तीन करोड़ रुपये की लागत पड़ी है.

अभी यह है व्यवस्था
वर्तमान में हवाई यात्री चेकिंग, बोर्डिग कराने के बाद ग्राउंड फ्लोर के प्रतीक्षा कक्ष में बैठते हैं. विमान में प्रस्थान की घोषणा के बाद यात्री हैंड लगेज लेकर रन-वे पर खड़े हवाई जहाज के पास जाते हैं और वापसी में भी हवाई जहाज से उतरने के बाद या तो पैदल या फिर बस द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग में आते हैं. फिलहाल प्रथम तल्ला का प्रयोग नहीं हो रहा है.

जिंदल करेगी बाहरी सौंदर्यीकरण
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जिंदल कंपनी को न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है. कंपनी टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर खाली जगहों में बागवानी करेगा. तरह-तरह के फूल और घास लगायी जायेंगी. इसके बदले में कंपनी अपना विज्ञापन लगायेगी.

Next Article

Exit mobile version