तेलोडीह में छापा, 8 टन कोयला जब्त

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह तेलोडीह इलाके में छापामारी कर बैलगाड़ी पर लदे 8 टन कोयला को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी बीएन सिन्हा, अवर निरीक्षक अशोक सिंह व सअनि रतिनाथ मुंडा नियमित गस्त पर जमुआ रोड में निकले हुए थे. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 2:11 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह तेलोडीह इलाके में छापामारी कर बैलगाड़ी पर लदे 8 टन कोयला को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी बीएन सिन्हा, अवर निरीक्षक अशोक सिंह व सअनि रतिनाथ मुंडा नियमित गस्त पर जमुआ रोड में निकले हुए थे.

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा तेलोडीह के मैदान में अवैध उत्खनन कर निकाला गया कोयला को जमा किया गया है और कोयला को बैलगाड़ी पर लाद कर जमुआ तथा बेंगाबाद क्षेत्र में भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुए.

यहां पर दस बैलगाड़ी को पकड़ा गया. बैलगाड़ी पर लदे कोयला को जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि इस धंधे में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यहां अवैध डीपो चलाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version