मैट्रिक परीक्षा: 11 वर्षो में 1.72 लाख से 4.80 लाख हुए परीक्षार्थी

रांची: राज्य में मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गत 11 वर्षो में परीक्षार्थियों की संख्या में 3,07,728 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2004 में राज्य में मैट्रिक परीक्षा में 1,72,961 व वर्ष 2014 में 4,80,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. गत 11 वर्षो में वर्ष 2011 को छोड़ कर हर वर्ष परीक्षार्थियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 7:35 AM

रांची: राज्य में मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गत 11 वर्षो में परीक्षार्थियों की संख्या में 3,07,728 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2004 में राज्य में मैट्रिक परीक्षा में 1,72,961 व वर्ष 2014 में 4,80,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. गत 11 वर्षो में वर्ष 2011 को छोड़ कर हर वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2011 में परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 50 हजार की कमी हुई थी. वर्ष 2012 में परीक्षार्थियों की संख्या में रिकार्ड 80 हजार की बढ़ोतरी हुई थी. गत तीन वर्षो से मैट्रिक परीक्षा में रांची जिले से सबसे अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं.

अधिकतम 86}रहा रिजल्ट : मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पास करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में लगातार गिरावट आयी है. वर्ष 2008 में 86.99 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. इसके बाद रिजल्ट में लगातार गिरावट होती गयी. वर्ष 2012 में मैट्रिक में पास करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 67.35 रहा. इसके बाद वर्ष 2013 में 73.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. परीक्षाफल खराब होने का मुख्य कारण शिक्षकों की कमी बतायी गयी है. उवि में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त है.

माध्यमिक शिक्षा अभियान का असर
परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को माना जा रहा है. इस अभियान के तहत कक्षा आठ पास विद्यार्थियों का सीधे कक्षा नौ में नामांकन होता है. उच्च विद्यालय अपने क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों से कक्षा आठ पास विद्यार्थियों का नामांकन ले रहे हैं. इससे उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

एक वर्ष में बढ़ी 30 हजार छात्राएं
राज्य में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2007 में मैट्रिक में 1,05,335 छात्राएं शामिल हुई थीं. वर्ष 2013 में यह बढ़कर 2,26,845 हो गयी. सात वर्षो में छात्राओं की संख्या में लगभग एक लाख 20 हजार की बढ़ोतरी हुई. हालांकि राज्य में छात्राओं की संख्या में जिस अनुपात से वृद्धि हुई है, उस अनुपात में इंटर में नामांकन के लिए सीट में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version