17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी की पत्नी से था संबंध, बढ़ गयी थी दुश्मनी टारगेट था पप्पू मारा गया मुन्ना

रांची: खटंगा निवासी देवकुमार उर्फ पप्पू की ओरमांझी की एक महिला से संबंध के कारण मुन्ना चेतन कच्छप की जान चली गयी. अपराधियों ने बुधवार की रात ताबड़ तोड़ गोलियां चलायी, जिसमें तीन गोली लगने के बाद झामुमो नेता मुन्ना चेतन कच्छप घायल हो गये थे. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. […]

रांची: खटंगा निवासी देवकुमार उर्फ पप्पू की ओरमांझी की एक महिला से संबंध के कारण मुन्ना चेतन कच्छप की जान चली गयी. अपराधियों ने बुधवार की रात ताबड़ तोड़ गोलियां चलायी, जिसमें तीन गोली लगने के बाद झामुमो नेता मुन्ना चेतन कच्छप घायल हो गये थे. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पप्पू के बयान पर सदर पुलिस ने फौजी अवधकिशोर महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पप्पू ने कहा है कि गांव की एक लड़की से उसका संबंध था. बाद में उसकी शादी ओरमांझी निवासी फौजी अवध किशोर महतो से हो गयी, लेकिन फिर भी लड़की से उसका संबंध था. इसे लेकर पंचायत भी बैठी थी. पंच ने फौजी को उस लड़की को पप्पू को सौंपने को कहा था, लेकिन फौजी राजी नहीं हुआ. बाद में पंच ने कहा कि यदि लड़की को फौजी छोड़ देता है, तो उसे पप्पू रखेगा. उसके बाद से ही फौजी उसके जान का प्यासा हो गया था.

चार दिन पहले भी चलायी थी गोली
सूत्रों की मानें, तो कुछ माह पूर्व भी बूटी मोड़ स्थित पप्पू के घर पर फौजी हथियार के साथ आया था और धमकी दी थी. एक बार पप्पू की हत्या के लिए शूटर को सुपारी भी दी थी. चार दिन पहले भी उसने खटंगा में एक कार पर शराब के नशे में गोली चलायी थी. कार को उस दिन पप्पू चला रहा था. कार घर के पास लगा कर वह अंदर गया था, तो फौजी ने गोली चलायी थी.

कई परिजन पहुंचे थे रिम्स
मुन्ना की मौत की जानकारी मिलने पर गुरुवार की सुबह उसकी मां, पत्नी तीनों बच्चे (कृष, मुस्कान, सोनल), बहन मुन्नी देवी, जीजा ललित, भगिनी सोनी, भाई बबलू, मामा रामलाल सहित कई संबंधी रिम्स पहुंचे थे. मां और पत्नी की आंखें नम थी. परिजन हताश थे.

पप्पू की हत्या के लिए घात लगा कर बैठे थे अपराधी
बुधवार की रात पप्पू के घर के पास अपराधी पप्पू की हत्या के लिए घात लगा कर बैठे थे. पप्पू व उसके दोस्तों के पहुंचते ही अपराधी फायरिंग करने लगे. तीन गोली मुन्ना चेतन कच्छप को, एक गोली चंद्रशेखर व एक गोली विजय को लगी. प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात 9.15 बजे सफारी से पप्पू,मुन्ना चेतन कच्छप, नकुल गोप, सुदेश मुंडा, कुशेंद्र महतो, विजय कुमार व चंद्रशेखर गेतलसूद से झामुमो का वनभोज व एक दोस्त के प्रीतिभोज से लौट कर पप्पू के घर के पास पहुंच थे. मुन्ना, विजय कुमार व चंद्रशेखर बाइक लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे. उसी समय अपराधियों ने तीनों में से एक को पप्पू समझा और गोलियां चलाने लगे. गोली मुन्ना, विजय व चंद्रशेखर को लगी.

पार्टी कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि :मुन्ना चेतन कच्छप के शव को पोस्टमार्टम के बाद झामुमो के केंद्रीय कार्यालय ले जाया गया. वहां झामुमो के नेताओं -कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद थे.

हेमंत सोरेन पहुंचे रिम्स
खटंगा में बुधवार की रात हुई फायरिंग की जानकारी मिलने पर गुरुवार को दिन के करीब 11.15 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे. उनके साथ झामुमो के कई अन्य नेता भी शामिल थे. इस दौरान एसएसपी भीम सेन टूटी व सिटी एसपी मनोज रतन भी रिम्स पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने रिम्स में घटना की पूरी जानकारी ली. उसी वक्त मुन्ना के शव के पोस्टमार्टम को लेकर विवाद हो रहा था. सीएम ने वहां स्थिति की पूरी जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम करने को कहा. मौके पर मौजूद मुन्ना के परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की और ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें