मास्टर प्लान : मार्च तक समय-सीमा बढ़ाने की मांग
रांची: रांची नगर निगम के सभागार में मास्टर प्लान पर जनसुनवाई का कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शुरू हुआ, पर दिन के 12.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था. दिन के एक बजे चार पांच की संख्या में लोग जन सुनवाई में आये. लोगों ने कहा […]
रांची: रांची नगर निगम के सभागार में मास्टर प्लान पर जनसुनवाई का कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शुरू हुआ, पर दिन के 12.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था. दिन के एक बजे चार पांच की संख्या में लोग जन सुनवाई में आये.
लोगों ने कहा कि मास्टर प्लान का हिंदी प्रारूप पांच जनवरी को अपलोड किया गया है, परंतु उसमें आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा 15 जनवरी तक रखी गयी थी.
इसे बढ़ा कर मार्च माह तक किया जाये. आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के जयंत जयपाल सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य में सीएनटी एक्ट व पेसा कानून लागू है, फिर किस आधार पर यहां मास्टर प्लान का विस्तार किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण से पहले ग्राम सभा की अनुमति ली जाये इसकी व्यवस्था करें. इस दौरान फिडबैक की ओर से मास्टर प्लान पर प्रेजेंटेशन दिखाया गया.