झारखंड : नक्सलियों ने माइंस ट्रक को किया आग के हवाले
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतरहाट मोड़ स्थित बागेसखुआ के समीप ग्रीन आर्मी संगठन के हथियार बंद अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह तीन बजे तीन माइंस ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. एक माह के अंदर ग्रीन आर्मी संगठन द्वारा आगजनी की दूसरी वारदात है. जानकारी के अनुसार ग्रीन […]
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतरहाट मोड़ स्थित बागेसखुआ के समीप ग्रीन आर्मी संगठन के हथियार बंद अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह तीन बजे तीन माइंस ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. एक माह के अंदर ग्रीन आर्मी संगठन द्वारा आगजनी की दूसरी वारदात है.
जानकारी के अनुसार ग्रीन आर्मी संगठन के आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधियों ने बागेसखुआ के समीप पेड़ काट कर मार्ग को अवरुद्ध कर घात लगा कर बैठे हुए थे. इसी क्रम में अहले सुबह माइंस ट्रक (जेएच 08 सी 0585), (जेएच 0 8 सी 0521 व जेएच 0 14 ए 4279) को अपराधियों ने कब्जे में कर ड्राइवर व खलासी को उतार कर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक को लक्ष्य कर फायरिंग भी की.
घटना को अंजाम देने के बाद ग्रीन आर्मी संगठन के सदस्यों ने तीनों ट्रकों के चालक व खलासी को मुक्त करते हुए चालकों को घटना की जिम्मेवारी लेते हुए एक-एक परचा सौंप दिया.