झारखंड : सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव को राष्ट्रपति पदक

रांची : झारखंड में तैनात सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. श्री राव झारखंड कैडर के आइपीएस हैं और अभी प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस के दो एएसपी, दो दारोगा समेत 16 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. बहादुरी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 8:50 AM

रांची : झारखंड में तैनात सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. श्री राव झारखंड कैडर के आइपीएस हैं और अभी प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस के दो एएसपी, दो दारोगा समेत 16 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है.

बहादुरी के लिए 10 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री पदक और बेहतर सेवा के लिए पांच पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा पदक मिला है. गृह मंत्रालय ने शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. बहादुरी के लिए एएसपी अश्वनी कुमार सिन्हा व दीपक सिन्हा को गैलेंट्री पदक से सम्मानित किया गया है. शहीद सिपाही राजू सिंह को भी मरणोपरांत गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

* इन्हें मिला गैलेंट्री अवार्ड

– एएसपी अश्वनी कुमार सिन्हा

– एएसपी दीपक सिन्हा

– दारोगा मो परवेज आलम

– दारोगा वीरेंद्र कुमार राम

– शहीद सिपाही राजू सिंह

– सिपाही सीता राम मरांडी

– सिपाही ब्रजेश कुमार

– सिपाही प्रदीप मेहता

– सिपाही प्रवीण कुमार झा

– सिपाही उदय चंद मीणा

– रमेश गिरि

* सीआरपीएफ : इन्हें मिला पदक

– रांची में तैनात डीआइजी देवेंद्र कुमार रावत

– चाईबासा में तैनात डीआइजी अशोक सामयाल

– इंस्पेक्टर राजीव कृष्ण

– लातेहार में तैनात हेड कांस्टेबल देव कुमार उपाध्याय

– हेड कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह

* जांबाज 21 पुलिसकर्मियों को मिला विशेष बहादुरी सम्मान

* 10 को गैलेंट्री और पांच को विशिष्ट सेवा पदक

* झारखंड सीआरपीएफ के दो डीआइजी को भी राष्ट्रपति पदक

Next Article

Exit mobile version