11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग: उत्तर प्रदेश ने मेजबान राइनोज को 3-2 से हराया

रांची : गत चैंपियन रांची राइनोज नेरविवार कोयहां अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों को निराश किया जब टीम को हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र के अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्डस के हाथों 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. यहां मोरहाबादी मैदान में खचाखच भरे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जब रांची राइनोज की टीम युवा […]

रांची : गत चैंपियन रांची राइनोज नेरविवार कोयहां अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों को निराश किया जब टीम को हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र के अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्डस के हाथों 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

यहां मोरहाबादी मैदान में खचाखच भरे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जब रांची राइनोज की टीम युवा मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में खेलने उतरी तो उसने दर्शकों की इच्छा के अनुरुप तेजी से खेल दिखाते हुए खेल के चौथे मिनट में ही मनदीप सिंह के शानदार मैदानी गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली.

लेकिन उत्तर प्रदेश ने करारा जवाब देते हुए महज पांच मिनट बाद टीसीए निक्किन के शानदार मैदानी गोल से स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया.नौवें मिनट में ही उत्तर प्रदेश से गोल खाने के बाद राइंची राइनोज के खेल में थोड़ी सुस्ती आ गयी और वह मध्यांतर तक अच्छे मूव नहीं बना सके. इस दौरान रांची के खिलाड़ी मौकों भुना भी नहीं सके.

मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. पहले हाफ में उत्तर प्रदेश को नौवें और 12वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर भी मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. रांची राइनोज को भी 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह भी उसे गोल में नहीं तब्दील कर सके.

दूसरे हाफ में भी रांची ने तेज शुरुआत की. टीम को 46वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रास जस्टिन रीड ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.महज पांच मिनट बाद हालांकि उत्तर प्रदेश ने भी पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर बराबरी हासिल कर ली. गोल कप्तान रामचंद्र रघुनाथ ने दागा किया.

उत्तर प्रदेश ने इसके बाद रांची की टीम पर दबाव बनाया और इसका लाभ उठाते हुए 63वें मिनट में परदीप मोर ने बायीं ओर से मिले पास को सीधे गोल में मारकर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया. खेल खत्म होने के सिर्फ सात मिनट पहले हुए इस अप्रत्याशित गोल से रांची राइनोज के खिलाड़ी बुरी तरह दबाव में आ गये और उनका खेल बिखर सा गया.

इसके बावजूद उनके खिलाड़ियों ने दो-तीन अच्छे मूव बनाये लेकिन विरोधी गोलकीपर मैन आफ द मैच कुमार सुब्रमणियम ने रांची के हमलों को नाकाम कर दिया.रांची की टीम को 65वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन इस पर लगाये गये शाट को सुब्रमणियम ने बहुत खूबसूरती से बचा लिया और अपनी टीम की बढ़त बरकरार रखी.

इसके साथ ही प्रतियोगिता का यह दूसरा मैच जीतकर उत्तर प्रदेश दिल्ली वेव राइडर्स के साथ अंक तालिका में पांच अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया. रांची राइनोज और जेपी पंजाब वारियर्स के एक-एक अंक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें