– पुलिस पर दो अभियुक्तों को छोड़ने का आरोप
– एक आरोपी गिरफ्तार
पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के छोटकी आसेहार गांव की नौवीं क्लास की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 26 जनवरी की शाम सात बजे की है. पीड़िता के बयान पर बुधवार को पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं.
इनमें प्रमोद पासवान परसिया स्थित करिवा पत्थर प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक है. वहीं घटना के विरोध में माले ने बुधवार को पांकी-मेदिनीनगर मार्ग को तरवाडीह सगालिम पीपरी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी. इसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार छोटकी आसेहार गांव की छात्र अपने घर में थी, तभी शाम सात बजे उसकी एक सहेली उसे बुलाने आयी. वह अपनी सहेली के साथ उसके घर चली गयी. तीनों आरोपी संतोष कुमार, दिनेश कुमार व प्रमोद पासवान वहीं पर थे. तीनों ने मिल कर दुपट्टे से पीड़िता का मुंह बांध दिया और खेत के तरफ ले गये और दुष्कर्म किया. पीड़िता के घरवाले जब उसे खोजने निकले तो घरवालों को देख कर तीनों आरोपी वहां से भाग गये. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी, पर कोई फैसला नहीं होने के कारण पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया.
शिकायत की जांच होगी : एसपी
कहा जा रहा है कि दो आरोपियों को पुलिस ने थाना से ही छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन तक भी पहुंची है. जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
चार घंटे रोड जाम
गैंग रेप की घटना के विरोध में माले ने पांकी बंद कराया, सुबह सात बजे से 11 बजे तक सड़क जाम रही. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों से वार्ता की, पर वे लोग सुनने को तैयार नहीं थे, इसके कारण पुलिस ने बल का प्रयोग किया. पुलिस लाठीचार्ज में प्रदर्शन कर रहे माले नेता आरएन सिंह व दिनेश सिंह को हल्की चोट भी आयी है. इधर पुलिस ने उपद्रव मचाने और चालक के साथ मारपीट करने के मामले में माले नेता आरएन सिंह,मोहम्मद इसलाम, अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं माले नेताओं का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है.