रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि झारखंड की राजनीति के स्वास्थ्य में अभी सुधार नहीं हुआ है. इसमें देरी है. राज्य की राजनीति में सुधार के लिए एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की अलग से जरूरत है.
जयराम रमेश शुक्रवार को रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, विधायक रामचंद्र बैठा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
सरकार ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता के साथ लिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता के साथ लिया है. अस्पताल का निर्माण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा : मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंच पर यही बात कर रहा था. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : मैं राजनीति के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देता. अपना काम करता हूं. मेरा प्रयास बेहतर काम करना है.