कुरमी विकास मोरचा ने झामुमो से सविता को सीएम बनाने की मांग की
रांची: कुरमी विकास मोरचा ने सविता महतो को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने महाराजा होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह मांग झामुमो से की है. उन्होंने कहा कि दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी के साथ जो कृत्य झामुमो ने किया है, वह झारखंड के इतिहास में […]
रांची: कुरमी विकास मोरचा ने सविता महतो को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने महाराजा होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह मांग झामुमो से की है.
उन्होंने कहा कि दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी के साथ जो कृत्य झामुमो ने किया है, वह झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है. अपमान की कोई कीमत नहीं होती है. फिर भी झामुमो इस अपमान की कीमत चुकाने के लिए तैयार है. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन भी कहते हैं कि सविता महतो उनकी बेटी की जैसी है, तो फिर झामुमो को चाहिए कि वह सविता महतो को मुख्यमंत्री बनाये. बिना मुख्यमंत्री बनाये सविता महतो के अपमान का घाव कभी नहीं भरेगा.
श्री ओहदार ने कहा कि झामुमो के अलावा राजद, कांग्रेस के नेता भी सविता महतो को सम्मान देना चाहते हैं तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में दिक्कत क्या है. श्री ओहदार ने कहा कि झामुमो के तीन विधायक जो इस्तीफा देने की सोच रहे हैं, वे अविलंब इस्तीफा दें. क्योंकि, कुरमी समाज का मान सम्मान अब दावं पर पड़ गया है. उन्होंने जयप्रकाश भाई पटेल से भी अविलंब मंत्री पद से इस्तीफा देकर झामुमो से नाता तोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सविता के साथ हुए इस अपमान के बदले पांच फरवरी को पूरे झारखंड में चक्का जाम रहेगा. इस अवसर पर रचिया महतो, बीरबल महतो, मुकेश महतो, सोनेलाल महतो, श्रीपद महतो, अशोक महतो, गोपाल महतो, ओमप्रकाश महतो, अरविंद महतो, रूपेश महतो, अंगद महतो उपस्थित थे.