महिला नक्सली लिंबू बोदरा गिरफ्तार

चाईबासा : जोनल कमांडर प्रसाद जी के दस्ते की महिला नक्सली अनिता उर्फ लिंबू बोदार को सोमवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अनिता खुद को सेक्शन कमांडर सालुका कायम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 2:24 AM

चाईबासा : जोनल कमांडर प्रसाद जी के दस्ते की महिला नक्सली अनिता उर्फ लिंबू बोदार को सोमवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया.

एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अनिता खुद को सेक्शन कमांडर सालुका कायम की प्रेमिका बता रही है. 30 जनवरी को पुलिस ने सालुका को गिरफ्तार किया था. उसे छुड़ाने के लिए वह प्रसाद जी से पैसे लेने जा रही थी. इसके लिए वह नागपुर पैसेंजर ट्रेन से सोनुवा जाने वाली थी. जहां से वह नक्सली चोकरी चाकी के साथ कुदाबुरू होते हुए प्रसाद जी के ठिकाने तक पहुंचती, चक्रधपुर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version