राजा पीटर के इस्तीफे के बाद जलेश्वर झारखंड जदयू के अध्यक्ष

रांची: प्रदेश जदयू अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्री पीटर ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिल कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. जलेश्वर महतो को जदयू का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:14 AM

रांची: प्रदेश जदयू अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्री पीटर ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिल कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. जलेश्वर महतो को जदयू का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री पीटर को दिल्ली तलब किया था. केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज से संतुष्ट नहीं था. इधर, श्री पीटर ने कहा है कि मैंने अपनी मरजी से पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. पार्टी में बना रहूंगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जलेश्वर महतो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इनके बाद खीरू महतो को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. खीरू महतो से प्रदेश की कमान लेकर राजा पीटर को सौंपी गयी थी.

प्रदेश कमेटी के गठन पर उठा था सवाल

प्रदेश अध्यक्ष रहे राजा पीटर की ओर से गठित कमेटी पर पार्टी के अंदर सवाल उठ रहे थे. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया था. पार्टी के अंदर खींचतान शुरू हो गयी थी. वर्चस्व को लेकर कई पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी तक छोड़ दी थी. कई बार शीर्ष नेताओं से प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने पीटर की शिकायत की थी. दिल्ली में जदयू के कई नेता अब भी जमे हैं.

Next Article

Exit mobile version