फ्लाइ ओवर बने नहीं खर्च हो गये 75 लाख

रांची: राजधानी के तीनों फ्लाइ ओवर की योजना डंप हो गयी है. सरकार निर्णय की स्थिति में नहीं है. अब तक की स्थिति के मुताबिक, सरकार फ्लाइ ओवर बनवाने के पक्ष में नहीं है. यानी इस योजना पर काम चालू नहीं होना है. ध्यान देनेवाली बात यह है कि सरकार ने इस योजना के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 8:32 AM

रांची: राजधानी के तीनों फ्लाइ ओवर की योजना डंप हो गयी है. सरकार निर्णय की स्थिति में नहीं है. अब तक की स्थिति के मुताबिक, सरकार फ्लाइ ओवर बनवाने के पक्ष में नहीं है.

यानी इस योजना पर काम चालू नहीं होना है. ध्यान देनेवाली बात यह है कि सरकार ने इस योजना के नाम पर अब तक 75 लाख रुपये खर्च कर दिये हैं. यह राशि डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनानेवाली कंपनियों को दी गयी है. तीनों फ्लाइ ओवर की डीपीआर के लिए करीब 25-25 लाख रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया है. ज्ञात हो कि डीपीआर अजरुन मुंडा की सरकार के कार्यकाल में बनी थी. बाद में राष्ट्रपति शासन लगा, तो इसके निर्माण पर फैसला नहीं लिया गया.

किन कंपनियों को भुगतान
लालपुर व सुजाता चौक में फ्लाइ ओवर के लिए डीपीआर पुणो सनकॉन ने बनायी है. वहीं बेंगलुरु की कंपनी सिकॉन ने फिरायालाल फ्लाइ ओवर की डीपीआर तैयार की है. सुजाता चौक, लालपुर चौक और फिरायालाल फ्लाइ ओवर के निर्माण में क्रमश: 45 करोड़, 162 करोड़ व 75 करोड़ रुपये की लागत आने की बात कही गयी है. डीपीआर बने दो साल हो गये हैं, स्थिति यथावत है.

Next Article

Exit mobile version