छह गुलाबी ऑटो का परिचालन शुरू

रांची: अरगोड़ा चौक से छह गुलाबी ऑटो की शुरुआत डीजल ऑटो चालक महासंघ के संरक्षक व जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने मंगलवार शाम 4.30 बजे झंडी दिखा कर किया. महिला ऑटो चालको ने अरगोड़ा चौक से रातू रोड व पुन : रातू रोड से अरगोड़ा चौक तक ऑटो का परिचालन किया. इस दौरान महासंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 8:36 AM

रांची: अरगोड़ा चौक से छह गुलाबी ऑटो की शुरुआत डीजल ऑटो चालक महासंघ के संरक्षक व जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने मंगलवार शाम 4.30 बजे झंडी दिखा कर किया.

महिला ऑटो चालको ने अरगोड़ा चौक से रातू रोड व पुन : रातू रोड से अरगोड़ा चौक तक ऑटो का परिचालन किया. इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि बुधवार को आरटीओ से मिल कर महिला चालकों को लाइसेंस व भाड़ा तय करने पर चर्चा होगी. लाइसेंस नहीं मिलने तक महिला चालक हरमू पटेल पार्क में ऑटो चलाना सीखेगी.

कार्यक्रम में अमिताभ चौधरी के साथ अजयनाथ शाहदेव, राजमनी प्रापर्टी प्रालि के संचालक आलोक सिंह, संजय साहू, मनीष साहू, अश्वनी साहू, राजकुमार साहू, शशि साहू, अजय कुमार, महासंघ के वंशीधर तिवारी, अभिमन्यु कुमार, रामकुमार सिंह, ओमप्रकाश व सुबेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version