इस साल 25 सितंबर तक हुई 125 हत्या, 108 का खुलासा
रांची: इस साल जनवरी से लेकर 25 सितंबर तक राजधानी व आस-पास के थाना क्षेत्रों में हत्या की 125 घटनाएं हुईं. इनमें से पुलिस ने 108 घटनाओं का खुलासा किया. वहीं डकैती की 22 घटनाओं में 15 का खुलासा, लूट की 105 घटनाओं में 76 का खुलासा और उग्रवादी से संबंधित 27 घटनाओं में 25 […]
रांची: इस साल जनवरी से लेकर 25 सितंबर तक राजधानी व आस-पास के थाना क्षेत्रों में हत्या की 125 घटनाएं हुईं. इनमें से पुलिस ने 108 घटनाओं का खुलासा किया. वहीं डकैती की 22 घटनाओं में 15 का खुलासा, लूट की 105 घटनाओं में 76 का खुलासा और उग्रवादी से संबंधित 27 घटनाओं में 25 का खुलासा पुलिस ने किया. यह जानकारी बुधवार को डीसी मनोज कुमार के साथ संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कौशल किशोर ने दी. उन्होंने आपराधिक घटनाओं व उपलब्धियों का आंकड़ा जारी किया.
सिटी एसपी ने बताया कि इस माह में 25 सितंबर तक रांची जिले में हुई हत्या की 14 घटनाओं में आठ का खुलासा हो चुका है. वहीं लूट की 10 घटनाओं में से छह का खुलासा हुआ. इसी माह ग्रामीण क्षेत्र के एक उग्रवादी विश्राम उरांव के अलावा आर्म्स एक्ट के केस में आठ लोग गिरफ्तार किये गये. शहरी क्षेत्र से भी आर्म्स एक्ट के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार हुए.
सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है.
क्राइम कंट्रोल के लिए ठाकुर गांव थाना और अशोक नगर टीओपी खोला जा चुका है.
पुंदाग ओपी क्षेत्र से 12000 जाली वोटर आइडी बरामद कर जाली कार्ड बनानेवाले को गिरफ्तार किया गया.
असामाजिक तत्व पर कार्रवाई के लिए बंगाल पुलिस के साथ इंटर स्टेट बैठक की गयी.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
रांची पुलिस ने निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बीएस तोमर को जयपुर से गिरफ्तार किया.