पहले भी ये लोग दिल्ली माल पहुंचा चुके है़ं यह जानकारी सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने प्रेस वार्ता में दी़ गिरफ्तार चार लोगों में असम निवासी चंपू दास, यूपी निवासी रूबी, बिहार निवासी मिथुन कुमार तथा बंगाल निवासी बाबू शामिल है़ं सभी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र के सेक्टर ए-6 में रहते थे़ उन्होंने बताया कि दिल्ली में गांजा की कीमत लगभग आठ लाख होगी़.
पकड़ी गयी युवती ही गांजा खरीदने और डिलेवर करने के लिए जाती थी, जिस कारण पुलिस को कभी शक नहीं हुआ़ उन्होंने बताया कि रांची में भी वे लोग माल खपाते थे, लेकिन जगह के संबंध में जानकारी नहीं दे सके़ पुलिस उनके मोबाइल के कॉल डिटेल रिकाॅर्ड के आधार पर रांची के उनके साथी का पता लगायेगी़