करोड़पति है चेन छिनतई का आराेपी विनोद सिंह
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से मंगलवार को सना नाज से चेन छीनने के प्रयास में पकड़ा गया विनोद कुमार सिंह करोड़पति है. 30 से 40 करोड़ का मालिक विनोद मूल रूप से सीवान का रहनेवाला है. वह के सेक्टर 12 में एक करोड़ के आलीशान मकान में रहता है और एक […]
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से मंगलवार को सना नाज से चेन छीनने के प्रयास में पकड़ा गया विनोद कुमार सिंह करोड़पति है. 30 से 40 करोड़ का मालिक विनोद मूल रूप से सीवान का रहनेवाला है. वह के सेक्टर 12 में एक करोड़ के आलीशान मकान में रहता है और एक महंगी कार का मालिक है.
पुलिस के अनुसार चेन छिनतई गिरोह का सरगना विनोद रांची में पिछले चार महीना में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 21 चेन की छिनतई कर चुका है. वहीं दो साल में वह रांची में 200 से अधिक चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है. उसके गिरोह में नामकुम निवासी राहुल सिंह भी शामिल है. घटना में राहुल की बाइक का इस्तेमाल होता था. राहुल गाड़ी चलाता था और विनाेद सिंह घटना को अंजाम देता था. बोकारो में विनोद सिंह अपने को बड़ा ठेकेदार बताता था. उसके पिता रामवतार सिंह फोन कंपनी में अधिकारी थे. गुरुवार को विनोद सिंह व बोकारो से पकड़े गये ब्रह्मदेव ठाकुर को रांची से और संतोष नरले, सोमनाथ तुपे को बोकारो से जेल भेज दिया गया.
शादी में 60 लाख लिया दहेज : अपने-आप को करोड़पति ठेकेदार बता कर विनोद कुमार सिंह ने साठ लाख रुपये दहेज लेकर शादी की थी. पत्नी आरती सिंह को वह प्रोफेसर बनाना चाहता था, इसलिए उसे पीएचइडी करा रहा है. जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी भी बोकारो स्थित घर से गायब हो गयी है. विनाेद कुमार सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से ऑनर्स कर चुका है. उसके घर में आठ-दस हजार रुपये के मासिक वेतन पर नौकर काम करते हैं.
35-35 प्रतिशत बांटता था : विनोद सिंह चेन गलाने के बाद जो रुपये मिलते थे, उनमें से राहुल सिंह को 35 प्रतिशत देता था और 35 प्रतिशत अपने पास रखता था. तीस प्रतिशत में दो प्रतिशत मिडिल मैन को और 28 प्रतिशत सोना-चांदी वाले दुकानदार को देता था. बोकारो से सोना गलानेवाले दुकानदार संतोष नरले और सोमनाथ तुपे को पकड़ा गया था. उन्हें बोकारो पुलिस को सौंप दिया गया था. मिडिल मैन ब्रह्मदेव ठाकुर को रांची लाया गया है. जबकि विनोद सिंहा का दूसरा सहयोगी राहुल सिंह फरार है.
गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी : बोकारो से अपराधियों की गिरफ्तारी में गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी, दारोगा रश्मि देवी, जमादार रण विजय सिंह, आरक्षी विजय उरांव, प्रमोद टोप्पो व दीपक कुमार शामिल थे़