एसबीआइ से चोरों ने उड़ाये 22 लाख

मझगांव:पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घोड़ाबांधा शाखा में चोरों ने मंगलवार की रात सेंध लगा दी. गैस कटर से तिजोरी का लॉक काटकर चोर लगभग 22 लाख 12 हजार 24 रुपये उड़ा ले गये. चोरों ने बैंक की शाखा के एकांत जगह में होने का पूरा फायदा उठाया. चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 12:00 PM

मझगांव:पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घोड़ाबांधा शाखा में चोरों ने मंगलवार की रात सेंध लगा दी. गैस कटर से तिजोरी का लॉक काटकर चोर लगभग 22 लाख 12 हजार 24 रुपये उड़ा ले गये. चोरों ने बैंक की शाखा के एकांत जगह में होने का पूरा फायदा उठाया. चोर बैंक के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे.

सुबह दस बजे बैंक पहुंचने पर कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई. सूचना मिलने के बाद बैंक मैनेजर फणी भूषण सिंकु ने मझगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का मुआयना किया. जांच में मदद के लिए देर शाम चाईबासा से गये खोजी कुत्तों को बुलाया गया था. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से फिंगर प्रिंट लिये गये है. चोरी में गमछे के एक टुकड़े के अलावा पुलिस को घटनास्थल से कोई अन्य सुराग नहीं मिल सका. देर शाम एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने स्थल का मुआयना कर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये.

दो बार पहले हो चुकी है चोरी : पिछले दो दशक में बैंक की इस शाखा से इस तरह के चोरी की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व जनवरी 2010 में चोरों ने बैंक से 1.98 लाख रुपया चुरा लिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में काम

डॉग स्वाकर्ड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से घटनास्थल की जांच की गयी है. चोरों को पकड़ने के लिये टीम का गठन किया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सुरक्षा का इंतजाम न होने के बावजूद इतनी बड़ी कैश की जानकारी स्थानीय थाना को नहीं दी गयी थी. बैंक कर्मचारियों के मिली भगत की आशंका के तहत मामले की जांच शुरू की गयी है.

नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, पश्चिम सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version