समन्वय समिति की अधिसूचना जारी
रांची: राज्य सरकार ने झारखंड राज्य समन्वय समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश बनाये गये हैं. समिति के सदस्यों को राज्य मंत्री का दरजा दिया गया है. समिति इस प्रकार है. अध्यक्ष् जयराम रमेश , सदस्य- बीके हरि प्रसाद (प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी), मंत्री राजेंद्र […]
रांची: राज्य सरकार ने झारखंड राज्य समन्वय समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश बनाये गये हैं. समिति के सदस्यों को राज्य मंत्री का दरजा दिया गया है.
समिति इस प्रकार है. अध्यक्ष् जयराम रमेश , सदस्य- बीके हरि प्रसाद (प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी), मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत, झामुमो विधायक मथुरा महतो, दीपक बिरूवा, अकील अख्तर, राजद के विधायक जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, विधायक बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, विदेश सिंह, चमरा लिंडा, हरि नारायण राय व एनोस एक्का के प्रतिनिधि अशोक भगत को सदस्य बनाया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्य सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी बनाये गये हैं.
लालू प्रसाद से मिले हेमंत : रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर रात को राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की. लगभग 40 मिनट तक दोनों के बीच हुई बातचीत में लोकसभा चुनाव में गंठबंधन दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. इस मुद्दे पर कांग्रेस से भी बातचीत होगी. श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री से कहा कि जनहित में वह बेहतर काम कर रहे हैं. लालू ने वहां उपस्थित राजद के विधायकों को कहा कि वे सीएम का सहयोग करें. कोई भी अनुचित दबाव नहीं डाले. मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक जनार्दन पासवान व संजय सिंह यादव उपस्थित थे.