क्षेत्र में डटें, चुनाव की तैयारी करें कार्यकर्ता: लालू

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र फूंक कर शुक्रवार की शाम पटना लौट गये. लालू प्रसाद ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डट जायें. राजद के आधार वाले क्षेत्रों में तैयारी शुरू करें. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 7:22 AM

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र फूंक कर शुक्रवार की शाम पटना लौट गये. लालू प्रसाद ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डट जायें. राजद के आधार वाले क्षेत्रों में तैयारी शुरू करें. उन्होंने नेताओं को आश्वस्त किया कि गंठबंधन में राजद अपना पक्ष मजबूती से रखेगा.

कार्यकर्ता सेक्यूलर ताकतों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए अपनी ताकत झोंके. लालू प्रसाद शुक्रवार को दिन भर स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से मिलते रहे. वहीं प्रदेश के नेताओं के साथ राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, विधायक दल की नेता व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री सुरेश पासवान, विधायक संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, जनार्दन पासवान, डॉ मनोज कुमार, रामकुमार, पूनम झा, आशा यादव, मंजू शाह, हाजी जुबैर, मनोज पांडेय सहित कई नेता लालू से मिलने पहुंचे थे.

गंठबंधन में तीन सीट मांगेगा राजद
राजद खेमा कांग्रेस-झामुमो के साथ गंठबंधन में अपनी दावेदारी मजबूती से रखेगा. राजद की पलामू, चतरा और कोडरमा सीट पर दावेदारी है. प्रदेश के नेताओं तक लालू प्रसाद ने अपनी बात पहुंचा दी है. लालू ने भरोसा दिलाया है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे. झामुमो के नेताओं से भी बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version