रांची : प्रदेश भाजपा ने राहुल गांधी के रोड शो को सुपर फ्लॉप करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर कांग्रेस ने राहुल गांधी के आठ घंटे के ठहराव के दौरान जनसभा नहीं की. कांग्रेस झलकियों से शासन चलाने का काम कर रही है. अगर कांग्रेस की नीयत साफ होती, तो झारखंड को पहले ही अलग राज्य का दरजा मिल जाता. इसलिए इससे अपेक्षा बेमानी है. कांग्रेस के कारण ही राज्यसभा चुनाव के दौरान झारखंड के शहीद परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है. स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को अपमानित होना पड़ा.
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के प्रति घडि़याली आंसू बहा रही है. 60 साल के शासन के दौरान कांग्रेस की ओर से आदिवासियों की सुधि नहीं ली गयी. अब उन्हें बरगलाने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल में सामाजिक उत्थान के सभी मुद्दे गौण रहे. एक तरफ कांग्रेस महिला सशक्तीकरण की बात करती है, तो दूसरी तरफ महिला आरक्षण बिल को पारित नहीं कराया जा रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार से कैसे निजात दिलायेंगे? प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राहुल गांधी के रोड शो के प्रति आम जनता का कोई आकर्षण नहीं था. भाजपा नेता संजय सेठ ने कहा कि जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया गया है. राहुल गांधी आम लोगों से नहीं मिले. कार्यकर्ताओं से ही मिलने में समय बिताया.