13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मालगाड़ी उड़ाने का प्रयास : रात में विस्फोट, सुबह में मिली जानकारी

रांची/खलारी : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआइसी सेक्शन के खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 158/15 के निकट नक्सलियों ने रेल पटरी में विस्फोट कर दिया, जिससे दो रेल स्लीपर चकनाचूर हो गये. घटना शनिवार की रात साढ़े बारह बजे की है, जिस जगह विस्फोट किया गया, उसके एक ओर पुराना मायापुर […]

रांची/खलारी : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआइसी सेक्शन के खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 158/15 के निकट नक्सलियों ने रेल पटरी में विस्फोट कर दिया, जिससे दो रेल स्लीपर चकनाचूर हो गये. घटना शनिवार की रात साढ़े बारह बजे की है, जिस जगह विस्फोट किया गया, उसके एक ओर पुराना मायापुर साइडिंग तथा दूसरी ओर मुंडाटोली गांव है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो किलोमीटर तक लोगों ने आवाज सुनी, लेकिन खलारी रेलवे स्टेशन कंट्रोल को इसकी जानकारी सुबह सवा छह बजे मिली. पीडब्लूआइ बीसी मरांडी ने स्टेशन को विस्फोट की बात बतायी.
घटना के संबंध में खलारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा ने बताया कि विस्फोट से ठीक पहले एक मालगाड़ी कोयला लेकर अप लाइन से जा रही थी. इसी बीच पोल संख्या 158/13 के निकट मालगाड़ी का ब्रेक जाम हो गया और कोयला लदी मालगाड़ी स्वत: रुक गयी. मालगाड़ी के गार्ड और चालक विस्फोट की बात नहीं समझ सके. उन्हें लगा कि कोयला उतारने वाले चोरों ने वैक्यूम किया होगा. गार्ड व चालक ने उतर कर देखा तो पाया कि 31वें डिब्बे का स्टील एअर पाइप फट गया है.
इसकी सूचना तकनीकी विभाग के रेलकर्मियों को दी. तकनीकी कर्मचारियों के प्रयास से भी जब मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ी, तो एक अतिरिक्त इंजन से गाड़ी को खींच कर वापस सुबह 3.25 बजे खलारी यार्ड में लाया गया. तबतक विस्फोट से स्लीपर उड़ाने की भनक किसी भी रेलकर्मी नहीं लगी. सुबह सूचना मिलने तक चार मालगाड़ी तथा एक पैसेंजर ट्रेन उस क्षतिग्रस्त रेल लाइन से गुजर गयी, लेकिन संयोग से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ. सुबह स्लीपर उड़ाने की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन एसके सांगा घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे. बाद में डीएसपी खलारी प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद तथा मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें