मैजिक गाड़ी की चपेट में आ जाने से घटी दुर्घटना
गोपीकांदर : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा पुलिया के निकट एक मैजिक गाड़ी पलट जाने से घायल हुए पहाड़िया बच्चे की मौत हो गयी. जेएच 04 डी- 1706 नंबर के मैजिक गाड़ी की चपेट में आ जाने से रविशंकर पहाड़िया (10 साल) गंभीर रुप से घायल हो गया था. चोट उसके सिर पर लगी थी. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उसे अमड़ापाड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.रविशंकर अपने पिता सिकंदर पहाड़िया के साथ फातिमा विद्यालय गुम्मामोड़ से वापस अपने गांव झुंझको लौट रहा था.
इसी दौरान पाकुड़ की ओर से एक पिक अप वैन अपने पीछे टोचन कर मैजिक गाड़ी को दुमका की ओर ले जा रही थी. इसी दौरान टोचन में बंधी रस्सी टूट गयी और मैजिक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार पिता-पुत्र को ठोकर मारने के बाद पलट गयी. इस टक्कर से सिकंदर दूर जा गिरा, जबकि रविशंकर के सिर पर गंभीर चोटेंआ गयीं.
बीच सड़क पर गाड़ी पलट जाने से घंटे भर तक आवागमन बाधित रहा. सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना प्रभारी बैजु बड़ाइक व अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने घटनास्थल पहुंचकर उक्त वाहन को सड़क से हटवाया और परिचालन बहाल करवाया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए दुमका भेज दिया है. हादसे के बाद वाहन का चालक भाग खड़ा हुआ.