रांची : कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी नागेंद्र कुमार का कल रात निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात नागेंद्र कुमार का निधन हृदय गति रूकने से हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही बीसीसीएल सहित पूरे कोल इंडिया में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Advertisement
कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी नागेंद्र कुमार का निधन
रांची : कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी नागेंद्र कुमार का कल रात निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात नागेंद्र कुमार का निधन हृदय गति रूकने से हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही बीसीसीएल सहित पूरे कोल इंडिया में शोक की लहर दौड़ गयी है. नागेंद्र […]
नागेंद्र कुमार वर्ष 2012 से कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी के पद पर थे. उन्होंने इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक किया था. उन्होंने वर्ष 1980 में जूनियर एक्जक्यूटिव के रूप में सीसीएल ज्वाइंन किया था. उन्होंने सीसीएल के साथ पूरे साल काम किया. वे छह वर्ष तक मैनेजर और सात वर्ष तक प्रोजेक्ट आफिसर के रूप में कार्यरत रहे. वर्ष 2001 में उनका स्थानांतरण ईसीएल में कर दिया गया. वे वर्ष 2004 में जेनरल मैनेजर और 2007 में चीफ जेनरल मैनेजर बने.
उन्होंने अपने कार्यकाल में कठिन भूमिगत और खुली खदानों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया. नागेंद्र कुमार की उपलब्धियों में झरिया के खदानों में सफल खुदाई है. नागेंद्र कुमार दक्षिण अफ्रीका, चीन, फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे देशों की यात्रा की. नागेंद्र कुमार को क्रिकेट, किताबों और पुराने गानों का शौक था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement