जन्मतिथि में ओवर राइटिंग कर बने संयुक्त निदेशक
रांचीः चान्हो प्रखंड के पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत राम जन्मतिथि में ओवर राइटिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी से संयुक्त निदेशक बन गये. उनकी जन्मतिथि 19 जनवरी 1954 है, लेकिन उन्होंने अपनी सेवा पुस्तिका में ओवर राइटिंग कर जन्मतिथि को 19 जनवरी 1958 कर दिया. अर्थात उन्होंने अनुचित लाभ पाने के लिए अपनी उम्र चार […]
रांचीः चान्हो प्रखंड के पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत राम जन्मतिथि में ओवर राइटिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी से संयुक्त निदेशक बन गये. उनकी जन्मतिथि 19 जनवरी 1954 है, लेकिन उन्होंने अपनी सेवा पुस्तिका में ओवर राइटिंग कर जन्मतिथि को 19 जनवरी 1958 कर दिया. अर्थात उन्होंने अनुचित लाभ पाने के लिए अपनी उम्र चार साल घटा दी. इस बात का खुलासा निगरानी जांच में हुआ है.
चार वर्ष का वेतन लाभ लिया
निगरानी ने जांच में पाया कि इंद्रजीत राम वर्ष 2001 में चान्हो में प्रखंड में कृषि पदाधिकारी के रूप पदस्थापित थे.तब उन्होंने कालबद्ध प्रोन्नति और वेतन भुगतान के लिए आवेदन पत्र के साथ सेवा पुस्तिका सरकार के पास प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने अपनी सेवा पुस्तिका की जन्म तिथि में ओवर राइटिंग की थी. इस चार वर्ष की अतिरिक्त अवधि का उन्हें सरकार से वेतन और अन्य लाभ भी लिया.
सरकारी राशि गबन करने का भी है आरोप, सरकार के आदेश पर शुरू हुई थी निगरानी जांच
इंद्रजीत राम पर सरकारी राशि गबन करने का भी आरोप है. इस संबंध में वर्ष 2009 में शिकायत तत्कालीन कृषि सचिव ने राज्यपाल के पास की थी. इसके बाद मामले में मंत्रिमंडल निगरानी विभाग ने 13 जून 2009 को निगरानी जांच का आदेश दिया था. मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के आदेश पर निगरानी ने प्रारंभिक जांच संख्या 15/09 के तहत मामला दर्ज कर निगरानी ने जांच शुरू की. जांच में आरोप सही पाने पर वर्तमान में इंद्रजीत राम के खिलाफ निगरानी थाना में कांड संख्या 23/13 के अंतर्गत मामला दर्ज है.
निगरानी ने जांच के दौरान इंद्रजीत राम पर सरकारी राशि गबन का आरोप सही पाया. निगरानी ने जन्मतिथि में ओवर राइटिंग किये जाने संबंधी मामले की जांच शुरू की, तब निगरानी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से इंद्रजीत राम की जन्मतिथि का प्रमाण मिला. इससे स्पष्ट हुआ कि इंद्रजीत राम ने अपनी सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि को घटा कर दिखलाया है. निगरानी को जांच के दौरान उच्च विद्यालय गोला, रोहतास के प्राचार्या का पत्र मिला. इससे भी स्पष्ट हुआ कि इंद्रजीत राम की जन्मतिथि 19 जनवरी 1954 है.
-तत्कालीन कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत राम पर होगी कार्रवाई-
-जन्मतिथि है 19 जनवरी 1954, बताया 1958