रुपये से भरा बैग बगल में रख कर रहा था मोबाइल से चैटिंग, बैग ले उड़े उचक्के

पीएनबी भोरंगडीहा शाखा का मामला गिरिडीह. बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक युवक का रुपये से भरा बैग उचक्का लेकर फरार हो गया. बैग में 2.10 लाख रुपया था, जिसे जमा करने नवजीवन नर्सिंग होम का कर्मी उज्जवल कुमार सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक भोरंगडीहा शाखा पहुंचा था. घटना सोमवार की सुबह लगभग 11.50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 7:44 AM
पीएनबी भोरंगडीहा शाखा का मामला
गिरिडीह. बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक युवक का रुपये से भरा बैग उचक्का लेकर फरार हो गया. बैग में 2.10 लाख रुपया था, जिसे जमा करने नवजीवन नर्सिंग होम का कर्मी उज्जवल कुमार सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक भोरंगडीहा शाखा पहुंचा था. घटना सोमवार की सुबह लगभग 11.50 की है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष टोप्पो पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे और भुक्तभोगी से पूरे मामले की जानकारी ली.
उज्जवल ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह नवजीवन नर्सिंग होम का कर्मी है और नर्सिंग होम का पैसा जमा करने के लिए वह बैंक पहुंचा था. बैंक में पहुंचने के बाद वह रुपया जमा करने के लिए कतार में नहीं लगा और 2.10 लाख रुपया से भरा बैग लेकर बैंक के कैश काउंटर के समीप चला गया. कैश काउंटर के पास वह खड़ा हो गया और काउंटर के पास की अलमारी पर उसने रुपये से भरे बैग को रख कर मोबाइल में चैटिंग करने लगा. कुछ मिनट के बाद जब वह बैग लेने अलमारी की ओर मुड़ा तो उसका बैग गायब था. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन बैग मिला नहीं.

Next Article

Exit mobile version