मेरे पति के हत्यारों को सजा दो
डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना, महिलाआें ने कहा रांची : मेरे पति के हत्यारों को सजा दो. उन्हें सजा मिलने के बाद ही मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी. यह कहना था उप चालक सूरज कुमार की पत्नी उर्मिला देवी व चालक डीके दास की पत्नी बेबी कुमारी का. दोनों अपनी मांगों को लेकर […]
डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना, महिलाआें ने कहा
रांची : मेरे पति के हत्यारों को सजा दो. उन्हें सजा मिलने के बाद ही मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी. यह कहना था उप चालक सूरज कुमार की पत्नी उर्मिला देवी व चालक डीके दास की पत्नी बेबी कुमारी का.
दोनों अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को लेकर डीआरएम कार्यालय के सामने धरना पर बैठी थीं. धरना का आयोजन अॉल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर एआइजीसी व एलारसा की झारखंड इकाई के तत्वावधान में किया गया था. विदित हो कि 11 सितंबर को टाटी स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना में चालक और उप चालक की मौत हो गयी थी. परिजन और संघ घटना को साजिश बता कर हत्या की बात कह रहे हैं.
पीड़िताओं ने घटना की सीआरएस(कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) जांच की मांग की. उन्होंने रोते हुए कहा कि हमलोगों के साथ नाइंसाफी हुई है. उनके समर्थन में आये एलारसा के सदस्यों ने कहा कि रेलवे इस मामले में अधिकारियों को बचाना चाह रहा है, जो गलत है. हमलोग शुरू से सीआरएस जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आज तक पीड़ित परिवारों को मदद नहीं मिली है.
उन्होंने रेल मंत्रालय से मांग की है कि उन्हें भी केंद्रीय कर्मचारी के अनुरूप वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाये. माइलेज रेट 1980 के अनुरूप दिया जाये, न्यूनतम माइलेज 120 किमी दिया जाये, स्पेएरड के तहत न्यनूतम सजा बरखास्तगी को समाप्त किया जाये. धरना में एके साह, रामजीत, विनोद उरांव, एनएन सिंह, एसएस कुमार, ललन कुमार, प्रदीप टोप्पो सहित अन्य सदस्य बैठे थे.