Advertisement
सहायक कमांडेंट को दी गोली मारने की धमकी
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र ऋषभ नगर निवासी सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट एसके वर्मा ने गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राजीव रंजन के खिलाफ ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार 24 अक्तूबर को एसके वर्मा अपने घर की बाउंड्री करवा रहे थे. उसी दौरान पड़ोस में रहनेवाले राजीव […]
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र ऋषभ नगर निवासी सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट एसके वर्मा ने गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राजीव रंजन के खिलाफ ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार 24 अक्तूबर को एसके वर्मा अपने घर की बाउंड्री करवा रहे थे. उसी दौरान पड़ोस में रहनेवाले राजीव रंजन का पुत्र मजदूरों को धमकी देने लगा. जब एसके वर्मा की पत्नीने इसका विरोध किया, तब राजीव रंजन ने उन्हें गाली दी. बीच-बचाव करने पर राजीव रंजन ने एसके वर्मा को गोली मारने की धमकी दी.
एसके वर्मा का कहना है कि उन्हें ड्यूटी में रांची से बाहर भी जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है. इसलिए राजीव रंजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. उल्लेखनीय है कि मामले में राजीव रंजन की पत्नी ने भी एसके वर्मा पर आरोप लगाते हुए पुदांग ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस दोनों शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement