सिपाही दो हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया
रांची़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सिपाही हीरा लाल महतो को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वह एसएसपी, रांची ऑफिस के सूचना अधिकार कोषांग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित था. उसने रिश्वत के रुपये राज कु गोप से लालपुर थाना में दर्ज एक केस के संबंध में जानकारी […]
रांची़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सिपाही हीरा लाल महतो को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वह एसएसपी, रांची ऑफिस के सूचना अधिकार कोषांग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित था. उसने रिश्वत के रुपये राज कु गोप से लालपुर थाना में दर्ज एक केस के संबंध में जानकारी देने के एवज में लिया था. केस राज कुमार गोप ने 12 दिसंबर, 2015 को दर्ज कराया था. यह जानकारी एसीबी के प्रवक्ता एसपी आलोक कुमार ने दी. इधर गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर एसएसपी ने हीरा लाल महताे काे निलंबित कर दिया है.