14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के कमांडर समेत तीन उग्रवादियों ने किया सरेंडर

मुख्यधारा में लौटें उग्रवादी : डीआइजी सबजोनल कमांडर की अपील : समर्पण करनेवाले सबजोनल कमांडर महेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जंगलों में भटक रहे उग्रवादी भाई समर्पण कर मुख्यधारा में लौट आयें. जंगलों में वह दहशत में बदतर जिंदगी जी रहे थे. आज समर्पण के बाद भयमुक्त और सहज महसूस कर रहे […]

मुख्यधारा में लौटें उग्रवादी : डीआइजी
सबजोनल कमांडर की अपील : समर्पण करनेवाले सबजोनल कमांडर महेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जंगलों में भटक रहे उग्रवादी भाई समर्पण कर मुख्यधारा में लौट आयें. जंगलों में वह दहशत में बदतर जिंदगी जी रहे थे. आज समर्पण के बाद भयमुक्त और सहज महसूस कर रहे हैं.
रांची/सिमडेगा : पीएलएफआइ सबजोनल कमांडर महेश सिंह, एरिया कमांडर सियोन तोपनो व पुरनो मांझी ने शुक्रवार को जलडेगा में समर्पण कर दिया. ‘उग्रवादी घटना से क्या खोया, क्या पाया’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उग्रवादियों ने कारबाइन, राइफल और कट्टा डीआइजी आरके धान को सौंपा़ इस मौके पर उग्रवादियों के परिजन और ग्रामीण भी मौजूद थे.
सरेंडर करें : डीआइजी आरके धान ने कहा कि उग्रवादी सरेंडर करें, सरकार उन्हें मान-सम्मान देगी. उग्रवादी आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठायें. सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार ने उग्रवादियों से आह्वान किया कि वे लोग मुख्यधारा में लौट कर सम्मान का जीवन जीयें. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी को खून बहाने की छूट नहीं
दी जा सकती. श्री सिंह ने मंच पर एक बच्ची को दिखाते हुए कहा : इस बच्ची को उग्रवादियों ने अनाथ कर दिया. इसमें इसकी क्या गलती थी.
सफेदपोश लोग उग्रवादियों को समर्थन व संरक्षण देना बंद करें : एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जिले में सफेदपोश लोग उग्रवादियों को समर्थन और संरक्षण देना बंद करें. जिले के एक बड़े नेता पीएलएफआइ को सपोर्ट करते थे. एक बड़े नेता की गाड़ी भी इस मामले में पकड़ी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें