वृद्धा का शव कुएं से बरामद
हजारीबाग : दीपूगढ़ा मुहल्ला लेबर कॉलोनी की महिला फूलमणि टोप्पो (पति स्व एलवीश टोप्पो) का शव एक कुएं से मिला. पुलिस सूचना पाते ही नौ फरवरी को देर शाम घटना स्थल पर पहुंची. मुहल्लेवासियों से पूछताछ करने के बाद जानकारी हुई कि वह लेबर कॉलोनी क्वार्टर नंबर 46 में रहती थी. मृतका नौकरानी का काम […]
हजारीबाग : दीपूगढ़ा मुहल्ला लेबर कॉलोनी की महिला फूलमणि टोप्पो (पति स्व एलवीश टोप्पो) का शव एक कुएं से मिला. पुलिस सूचना पाते ही नौ फरवरी को देर शाम घटना स्थल पर पहुंची. मुहल्लेवासियों से पूछताछ करने के बाद जानकारी हुई कि वह लेबर कॉलोनी क्वार्टर नंबर 46 में रहती थी. मृतका नौकरानी का काम करती थी.
वृद्धा के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस ने उसके कमरे की तालाशी ली, तो उसके बक्से से एक लाख 48 हजार रुपये मिले. सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा ने कहा कि मुहल्लेवासियों के समक्ष बक्सा की तलाशी ली गयी. उसमें से रुपये मिले हैं. मस्जिट्रेट से जब्ती सूची बना कर रुपये को थाना में जमा कराया गया है. महिला खूंटी तोरपा की रहनेवाली बतायी जा रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है.