तीन केन बम व डेटोनेटर बरामद

मेदिनीनगर-बरवाडीह पथ बरवाडीह : मेदिनीनगर-बरवाडीह मुख्य पथ पर सीआरपीएफ डेल्टा के जवानों ने सोमवार को गश्ती के दौरान तीन केन बम, चार डेटोनेटर व 32 मीटर तार बरामद किया. थाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर राजा मेदिनी राय महाविद्यालय के सामने चापानल के अगल-बगल तीन केन बम बरामद किये गये. सूचना मिलने पर सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 4:12 AM

मेदिनीनगर-बरवाडीह पथ

बरवाडीह : मेदिनीनगर-बरवाडीह मुख्य पथ पर सीआरपीएफ डेल्टा के जवानों ने सोमवार को गश्ती के दौरान तीन केन बम, चार डेटोनेटर व 32 मीटर तार बरामद किया. थाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर राजा मेदिनी राय महाविद्यालय के सामने चापानल के अगल-बगल तीन केन बम बरामद किये गये.

सूचना मिलने पर सीआरपीएफ कमांडेंट आरके झा घटनास्थल पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक रांची से बम निरोधक टीम घटनास्थल पर नही पहुंच पायी थी. इसके चलते बरामद बम को जमीन से नहीं निकाला सका था.

Next Article

Exit mobile version