मेदिनीनगर : इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने वाली है. इसे लेकर जनता शिवरात्रि महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कॉलेज प्रबंधन के समक्ष परेशानी इस बात को लेकर है कि इस बार इंटर को लेकर जो परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उसमें परीक्षार्थियों की जो संख्या है, उस हिसाब से कॉलेज में बैठने के लिए हॉल नहीं है.
ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने यह तय किया है कि परीक्षार्थियों के बैठने के लिए टेंट लगाया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्या प्रो आरएन चौबे का कहना है कि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. कॉलेज परिसर में जो स्थान खुला है, वहीं टेंट लगेगा, जिसमें बैठ कर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
इंटर की परीक्षा के लिए जो केंद्र बना है, उसमें जनता शिवरात्रि कॉलेज में कुल 1717 विद्यार्थी भाग लेंगे. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में इस केंद्र में 650 परीक्षार्थी भाग लेंगे. प्राचार्य श्री चौबे का कहना है कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा कि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो, इस बात का ख्याल रख कर ही सारी व्यवस्था की जा रही है.