9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की बेचनेवाले दो लोग गिरफ्तार

सोनो : चरकापत्थर पुलिस ने सोमवार को सोनो-चरकापत्थर मुख्य मार्ग के कुहिला मोड़ के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर लड़की बेचने के धंधे में संलिप्त रहने का आराप है. गिरफ्तार लोगों में महेश्वरी निवासी 55 वर्षीय मणि सिंह व 35 वर्षीय रमेश सिंह शामिल हैं. उनके साथ 15 वर्ष की मूक […]

सोनो : चरकापत्थर पुलिस ने सोमवार को सोनो-चरकापत्थर मुख्य मार्ग के कुहिला मोड़ के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर लड़की बेचने के धंधे में संलिप्त रहने का आराप है. गिरफ्तार लोगों में महेश्वरी निवासी 55 वर्षीय मणि सिंह व 35 वर्षीय रमेश सिंह शामिल हैं.

उनके साथ 15 वर्ष की मूक नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया. बरामद लड़की महेश्वरी गांव के तुरी जाति की बतायी जाती है. लड़की के दादा मोला तुरी ने चरकापत्थर थाना में आवेदन देकर दोनों ग्रामीणों पर पोती को बेचने के लिए ले जाने का आरोप लगाया था.

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाया और नाबालिग लड़की को साथ लेकर जाते दोनों आरोपी को कुहिला मोड़ के पास धर दबोचा. बताया गया कि पैसा का लालच देकर लड़की को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मोटी रकम पर बेच दिया जाता है.

तीन माह पूर्व भी बेची गयी थी लड़कियां तीन माह पूर्व भी मणि और रमेश द्वारा तुरी मुहल्ले से एक लड़की को राजस्थान में 80 हजार रुपये में बेचा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में इसके लिए दलाल सक्रिय हैं.

उनका नेटवर्क बिहार सहित विभिन्न प्रांतों में फैला हुआ है. ऐसे दलाल के लिए काम करने वाले लोग अपने इलाके के गरीब परिवार के लोगों को पैसे का लालच देकर व झांसे में रखकर दलाल के पास ले जाते हैं. परिवार वालों को काफी कम राशि दी जाती है. जबकि ये लोग रईसों के पास लड़की बेचकर मोटी रकम प्राप्त करते हैं.

थानाध्यक्ष ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि कुछ महीनों तक इन लड़कियों को रखने के बाद देह व्यापार में झौंक दिया जाता है. गिरफ्तारी दोनों आरोपी को मानव तस्करी सहित कई आरोपों के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें