दर्जनों ने ली भाजपा की सदस्यता
औरंगाबाद (ग्रामीण) : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. समाजसेवी व भारतीय न्याय समिति के संरक्षक इब्राहिमपुर निवासी मृत्युंजय कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. पूर्व मंत्री व औरंगाबाद विधायक रामाधार सिंह ने माला पहना कर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. समाजसेवी व भारतीय न्याय समिति के संरक्षक इब्राहिमपुर निवासी मृत्युंजय कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये.
पूर्व मंत्री व औरंगाबाद विधायक रामाधार सिंह ने माला पहना कर सभी को सदस्यता ग्रहण करायी. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक नोट एक वोट अभियान चलाया जा रहा है. उतर से लेकर दक्षिण तक और पश्चिम से लेकर पूरब तक, हर जगह भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर चल है.
आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है. मृत्युंजय कुमार व उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी हो गयी है. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार का निर्माण होगा,जो देश के हर समुदाय व हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलेगी.