…और खुद-ब-खुद बन गया आग का कुआं

डकरा-रांची : मानकी बेलांगी पहाड़ के नजदीक रविवार की सुबह अचानक जमीन धंस गयी. इससे वहां आग का कुआं निर्मित हो गया. कुएं से लगातार धुआं निकल रहा है, जिस कारण वहां के लोग दहशत में हैं. ज्ञात हो कि बंद पड़ी मानकी भूमिगत खदान में पिछले 20 साल से आग लगी हुई है. बीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:55 AM
डकरा-रांची : मानकी बेलांगी पहाड़ के नजदीक रविवार की सुबह अचानक जमीन धंस गयी. इससे वहां आग का कुआं निर्मित हो गया. कुएं से लगातार धुआं निकल रहा है, जिस कारण वहां के लोग दहशत में हैं. ज्ञात हो कि बंद पड़ी मानकी भूमिगत खदान में पिछले 20 साल से आग लगी हुई है. बीस साल पहले भी बेलांगी पहाड़ पर जमीन धंसी थी और आग बाहर निकलने लगी थी. इतने वर्षों में बेलांगी पहाड़ का आधा हिस्सा जल गया है. अब तक हजारों पेड़ एवं सैकड़ों मवेशी यहां मर चुके हैं. जब आग लगती है, तब सीसीएल प्रबंधन थोड़ी औपचारिक कार्रवाई कर छोड़ देता है.
जानकार बताते हैं कि आसपास एक किलोमीटर की परिधि की पूरी जमीन खोखली हो चुकी है. रविवार को जिस तरह जमीन धंसी है, यह एक खतरनाक संकेत है. जहां कुआं बना है, उससे मात्र 100 फिट की दूरी पर आवासीय इलाका एवं डकरा भाया मानकी राय मुख्य मार्ग है. यही मार्ग खलारी और पतरातू को भी जोड़ता है, जिसे जिंदल स्टील द्वारा बनाया जाना है. आसपास के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version