खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने 2014-15 के अंतरिम रेल बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बजट यूपीए – 2 सरकार की दिशाहीनता का परिणाम है. इसमें न तो ढांचागत विकास की कल्पना है और न ही यात्री सुविधाएं है. नयी परियोजनाओं के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि बजट कुल मिलाकर पूर्णत: नकारात्मक है. जारी विज्ञप्ति में कहा कि यूपीए सरकार तो पिछले बजट में घोषित रेल गाड़ियों को भी नहीं चला पाई है. रांची से दिल्ली चलने वाली गरीब रथ को सप्ताह में तीन दिन चलाने, रांची से यशवंतपुर के लिए नयी एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी, परन्तु आश्चर्य है कि अब तक यह गाड़ियां नहीं चल पायी.
वित्तीय वर्ष 2009-10 में कांड्रा से नामकुम तक नयी रेल लाइन बिछाने की परियोजना का सव्रे किया गया था, परंतु अभी तक इसके लिये राशि की घोषणा नहीं की गयी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार का यह बजट भविष्य के निराशा का संकेत है.