10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित हुए झारखंडी लाभ उठा रहा बंगाल

पत्ताबाड़ी-मसानजोर सड़क की चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास सीएम ने किया 77 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, मसानजोर पर कहा राज्य में सालोंभर होगी खेती, बनेंगी नयी योजनाएं ग्रामीण पेयजलापूर्ति की तीन योजनाओं की रखी नींव दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में 77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने दुमका […]

पत्ताबाड़ी-मसानजोर सड़क की चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास

सीएम ने किया 77 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, मसानजोर पर कहा

राज्य में सालोंभर होगी खेती, बनेंगी नयी योजनाएं

ग्रामीण पेयजलापूर्ति की तीन योजनाओं की रखी नींव

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में 77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने दुमका को कोलकाता से जोड़ने वाले मार्ग पर पत्ताबाड़ी से मसानजोर के बीच सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास झाझापाड़ा में किया. अप्रैल 2015 तक इस पथ के चौड़ीकरण का कार्य 38 करोड़ रुपये की लागत से पूरा कराया जायेगा. वहीं सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण पेयजलापूर्ति की तीन योजनाओं की भी नींव रखी.

ये तीन योजनाएं आसनसोल ग्राम समूह, पारसिमला ग्राम समूह व रानीबहाल-महेशबथान ग्राम समूह में बंटी हुई हैं. आसनसोल ग्राम समूह 12.54 करोड़ की लागत से 26 गांवों को शुद्ध पेयजलापूर्ति होगी. वहीं 9.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पारसिमला ग्राम समूह की योजना से 15 गांव के तथा 17.46 करोड़ रुपये की लागत से रानीबहाल-मसलिया ग्राम समूह ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से 22 गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

बड़े डैम से लाभ की संभावनाओं का होगा आकलन (सीएम ने कहा) राज्य सरकार राज्य के सभी बड़े डैम की स्थिति और उससे इस राज्य के किसानों-आमजनों को मिल पाने वाले लाभ की संभावनाओं का आकलन कर रही है. साथ ही साथ इस बात की भी समीक्षा कर रही है कि ये डैम का झारखंड के विकास में कैसे मददगार साबित हों.

50 साल से मसानजोर डैम के विस्थापित इसके पानी का उपयोग न तो पीने में और न ही सिंचाई में कर पा रहे थे. अब तक इसका लाभ केवल बंगाल उठा रहा था. जिनकी जमीन गयी थी, वे भी इसके पानी का लाभ नहीं ले पा रहे थे. सीएम ने कहा: अभी पेयजलापूर्ति का लाभ दिलाने की पहल हुई है. 100 से अधिक गांव और भी जुटेंगे. शहरी क्षेत्र को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा है, यही लाभ सरकार गांव के लोगों तक भी पहुंचायेगी.

उन्होंने कहा : पेयजलापूर्ति की योजनाएं धारातल पर उतर रही हैं, जल्द ही सिंचाई की भी योजनाएं चालू होंगी. किसानों को इतना पानी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि सालोंभर खेती हो सके. शिलान्यास के इस कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त एहतेशामूल हक, डीआइजी प्रिया दूबे, डीसी हर्ष मंगला, डीडीसी अरबिंद कुमार आदि मौजूद थे.

रेल बजट पर बोले

‘‘रेल बजट को हमने देखा नहीं है. हवा पर कुछ बात करना सही नहीं होगा. केंद्र में मंत्री से मिलकर हमनें जो भी मांग इस क्षेत्र के लिए रखी है, वह महीने भर अंदर पूरा हुआ है. इस क्षेत्र में रेल को लेकर हमारी ओर से कई प्रयास हुए हैं, आगे भी हम प्रयास करेंगे.’’

– हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें