चाय की चुस्की के साथ मोदी से रू-ब-रू हुए लोग

रांची: भाजपा की ओर से बुधवार को शहर के पांच स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांचीवासी चाय की चुस्की के साथ सेटेलाइट व डीटीएच के माध्यम से नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए. मशीन खराब होने की वजह से रांचीवासी चर्चा में हिस्सा नहीं ले सके. हरमू में कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 7:31 AM

रांची: भाजपा की ओर से बुधवार को शहर के पांच स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांचीवासी चाय की चुस्की के साथ सेटेलाइट व डीटीएच के माध्यम से नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए.

मशीन खराब होने की वजह से रांचीवासी चर्चा में हिस्सा नहीं ले सके. हरमू में कुछ लोगों ने लाइव कर रहे एक निजी चैनल के सामान को जब्त कर लिया. पहले चरण में राज्य के चार शहरों के 13 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो और धनबाद जिला के दो-दो स्थानों पर और जमशेदपुर के तीन स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सरयू राय उपस्थित थे. रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह, बालमुकुंद सहाय, अशोक भगत, संजय सहाय, शास्वत दूबे, हेमंत व प्रकाश समेत कई लोग उपस्थित थे.

सीएमपीडीआइ गेट पर राकेश प्रसाद, अजय मारू, रामचंद्र बैठा, बूटी मोड़ में रामटहल चौधरी, आशा लकड़ा, प्रदीप सिन्हा, रिम्स कैंटीन में सुनील कुमार सिंह, प्रदीप वर्मा, संजीव विजयवर्गीय, हरमू बाजार में डॉ सूर्यमणि सिंह, सीमा शर्मा, महेश पोद्दार के अलावा ब्रजमोहन राम, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा समेत कई लोग उपस्थित थे. देश के 300 शहरों में एक साथ 1000 स्थान पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version