अब खूंटी में नहीं घुस पायेंगे अपराधी!
खूंटी : अपराधियों ने लिए अब शहर में प्रवेश करना आसान नहीं होगा. पूरे शहर की नाकेबंदी के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट का निर्माण कराया जा रहा है. अधिकांश प्वाइंट में अवरोधक, बैरियर आदि बनाने का काम गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया. कहां-कहां होगा चेकिंग प्वाइंट : […]
खूंटी : अपराधियों ने लिए अब शहर में प्रवेश करना आसान नहीं होगा. पूरे शहर की नाकेबंदी के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट का निर्माण कराया जा रहा है. अधिकांश प्वाइंट में अवरोधक, बैरियर आदि बनाने का काम गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया.
कहां-कहां होगा चेकिंग प्वाइंट : तोरपा रोड लोयला हाइस्कूल के समीप, तमाड़ रोड, बेलाहाथी रोड, कर्रा रोड, दतिया रोड व एक अन्य. हर प्वाइंट पर बैरियर, ड्रम से अवरोधक व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
क्या है योजना : खूंटी शहर को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है. प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस बल व अधिकारी तैनात रहेंगे. यहां संदिग्धों की तलाश के साथ-साथ वाहनों की नियमित जांच भी होगी. शराब पीकर गाड़ी चलाते पाये गये जो सीधे जेल भेजा जायेगा.
क्या होगा फायदा : शहर में अपराधियों का प्रवेश करना आसान नहीं होगा. आपराधिक घटना होने पर तुरंत शहर को सील कर किया जा सकता है. ऐसे में अपराधियों का भाग निकलना संभव नहीं होगा.
पैंथर दस्ता को कॉल करें : महज एक कॉल पर पुलिस का पैंथर(मोटरसाइकिल) हथियारबंद दस्ता आपके पास पहुंच जायेगा. पुलिस के कई गश्ती दल भी सक्रिय हो जायेंगे. थाना के दूरभाष नंबर 06528220528, एसपी के मोबाइल नंबर 9431706116 तथा एसडीपीओ के मोबाइल नंबर 9431706145 पर भी सूचना दी जा सकती है.