रेस्टोरेंट में लूटपाट व तोड़फोड़ करने का आरोप मंटू पांडेय पर लगाया गया है. घटना से पहले भाजपा नेता सुशील दुबे से फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया. रेस्टोरेंट के आसपास की दुकान के संचालकों ने भी मंटू पांडेय का विरोध किया है.
रांची : ओवरब्रिज के नीचे निवारणपुर में चिंग मिंग नामक फैमिली रेस्टोरेंट में रविवार की रात तोड़फोड़ की गयी. रुपये भी लूटे गये. भाजपा युवा मोरचा के उपाध्यक्ष सुशील दुबे का यह रेस्टोरेंट है. भाजपा नेता से मंटू पांडेय ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में सुशील दुबे ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ दूसरी ओर मंटू पांडेय ने भी सुशील दुबे पर रंगदारी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुटिया पुलिस ने मंटू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने पूरे मामले की जांच की़
क्या है मामला : सुशील दुबे ने बताया कि चुटिया कष्णापुरी निवासी मंटू पांडेय ने रविवार की रात नौ बजे मेरे मोबाइल पर दो नंबर से फोन किया और रंगदारी मांगी़ विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा. मंटू पांडेय ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे दुकान करनी है, तो रंगदारी देनी होगी.
बाद में वह ओवरब्रिज के नीचे रामवरण वृंदावन स्वीट्स के संचालक व अन्य साथियों के साथ चिंग मिंग रेस्टोरेंट पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की़ काउंटर के गल्ले से पांच हजार रुपये लूट लिये. जानकारी मिलने पर सुशील दुबे ने रात 10़ 30 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी़ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद चुटिया पुलिस मंटू पांडेय को गिरफ्तार करने उसके घर गयी़ उस समय वह घर में नहीं था़ सोमवार की सुबह चुटिया पुलिस ने सुशील दुबे के मोबाइल से मंटू पांडेय से बात की. वह सुशील दुबे का मोबाइल नंबर देख कर गाली-गलौज करने लगा़ बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़
इधर, जांच करने पहुंचे सिटी डीएसपी शंभु सिंह को वहां के दुकानदारों ने बताया कि मंटू पांडेय व उसके साथी पास की मिठाई दुकान में बैठते हैं और सभी को परेशान करते है़ं वहां के दुकानदार उनसे त्रस्त है़ं, लेकिन डर से किसी ने भी आज तक पुलिस को उसके संबंध में नहीं बताया था़ मिठाई दुकान के संचालक ने सिटी डीएसपी को बताया कि उसका कई दुकानदारों के पास पैसा बकाया है़ सीधे तरीके से कोई पैसा नहीं दे रहा था, इसलिए मैंने मंटू पांडेय का सहारा लिया था़
रेस्टोरेंट में लूटपाट व तोड़फोड़ करने का आरोप मंटू पांडेय पर लगाया गया है. घटना से पहले भाजपा नेता सुशील दुबे से फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया. रेस्टोरेंट के आसपास की दुकान के संचालकों ने भी मंटू पांडेय का विरोध किया है.
रांची : ओवरब्रिज के नीचे निवारणपुर में चिंग मिंग नामक फैमिली रेस्टोरेंट में रविवार की रात तोड़फोड़ की गयी. रुपये भी लूटे गये. भाजपा युवा मोरचा के उपाध्यक्ष सुशील दुबे का यह रेस्टोरेंट है. भाजपा नेता से मंटू पांडेय ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में सुशील दुबे ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ दूसरी ओर मंटू पांडेय ने भी सुशील दुबे पर रंगदारी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुटिया पुलिस ने मंटू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने पूरे मामले की जांच की़
क्या है मामला : सुशील दुबे ने बताया कि चुटिया कष्णापुरी निवासी मंटू पांडेय ने रविवार की रात नौ बजे मेरे मोबाइल पर दो नंबर से फोन किया और रंगदारी मांगी़ विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा. मंटू पांडेय ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे दुकान करनी है, तो रंगदारी देनी होगी. बाद में वह ओवरब्रिज के नीचे रामवरण वृंदावन स्वीट्स के संचालक व अन्य साथियों के साथ चिंग मिंग रेस्टोरेंट पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की़ काउंटर के गल्ले से पांच हजार रुपये लूट लिये. जानकारी मिलने पर सुशील दुबे ने रात 10़ 30 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी़ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद चुटिया पुलिस मंटू पांडेय को गिरफ्तार करने उसके घर गयी़ उस समय वह घर में नहीं था़ सोमवार की सुबह चुटिया पुलिस ने सुशील दुबे के मोबाइल से मंटू पांडेय से बात की. वह सुशील दुबे का मोबाइल नंबर देख कर गाली-गलौज करने लगा़ बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़ इधर, जांच करने पहुंचे सिटी डीएसपी शंभु सिंह को वहां के दुकानदारों ने बताया कि मंटू पांडेय व उसके साथी पास की मिठाई दुकान में बैठते हैं और सभी को परेशान करते है़
वहां के दुकानदार उनसे त्रस्त है़ं, लेकिन डर से किसी ने भी आज तक पुलिस को उसके संबंध में नहीं बताया था़ मिठाई दुकान के संचालक ने सिटी डीएसपी को बताया कि उसका कई दुकानदारों के पास पैसा बकाया है़ सीधे तरीके से कोई पैसा नहीं दे रहा था, इसलिए मैंने मंटू पांडेय का सहारा लिया था़