पुलिस को अपराधियों के बारे में मिले पुख्ता सुराग

रांची : कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों के बारे में पुलिस को पुख्ता सुराग मिले है़ं पुलिस की दो टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस की एक टीम बिहार व दूसरी टीम धनबाद इलाके में अपराधियों की तलाश कर रही है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:14 AM
रांची : कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों के बारे में पुलिस को पुख्ता सुराग मिले है़ं पुलिस की दो टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस की एक टीम बिहार व दूसरी टीम धनबाद इलाके में अपराधियों की तलाश कर रही है़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पटना व उसके आसपास के इलाके में छिपे हुए है़ं कुछ अपराधियों के धनबाद में भी छिपे होने की आशंका व्यक्त की गयी है. सुशील श्रीवास्तव गैंग से उनका संबंध है़ पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है़ रांची पुलिस को शीघ्र सफलता मिलने के आसार है़ं गौरतलब है कि शनिवार की रात लव भाटिया पर एक बाइक पर आये तीन अपराधियों ने दो बार फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं चली थी. उसके बाद लव भाटिया दौड़ कर कावेरी रेस्टोरेंट मेें घुस गये थे़ इस घटना की जिम्मेवारी शिव शर्मा ने ली थी़
उसने लव भाटिया के पिता और पंजाब स्वीट हाउस के संचालक आशिष भाटिया को फोन किया था. फोन पर शिव शर्मा ने धमकी दी थी कि इस बार बेटे को छोड़ दिया है. उसकी जितनी कीमत है दे दो, वरना अगली बार उसे नहीं छोड़ेंगे़ इस संबंध में लव भाटिया ने लालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ रविवार को रांची पुलिस की ओर से लव भाटिया व अाशिष भाटिया को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया था़

Next Article

Exit mobile version