कालका मेल ट्रेन की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत

तीनों अपने अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने रेलवे पुल पार गोपीनाथपुर गये थे निरसा-रांची : निर्माणाधीन खुदिया रेलवे पुल पर रविवार की सुबह 10 बजे कालका मेल ट्रेन की चपेट में आ जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस्टर्न रेलवे के मुगमा-थापरनगर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 240/2 व 240/4 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:09 AM
तीनों अपने अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने रेलवे पुल पार गोपीनाथपुर गये थे
निरसा-रांची : निर्माणाधीन खुदिया रेलवे पुल पर रविवार की सुबह 10 बजे कालका मेल ट्रेन की चपेट में आ जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस्टर्न रेलवे के मुगमा-थापरनगर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 240/2 व 240/4 के बीच यह घटना हुई. मृतकों में आशुचीत कुमार उर्फ धोनी(11), सुमीत कुमार(11) व संदीप कुमार (12) शामिल है.
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन व आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. भीड़ को देखते हुए कई एक्सप्रेस, लोकल व मालगाड़ी समीप के कालूबथान, छोटा आमबोना, थापरनगर प्रधानखंटा, मुगमा, कुमारधुबी, बराकर व कुल्टी स्टेशन पर लगभग एक घंटे रुकी रही. घटना की सूचना पाकर रेलवे के कुमारधुबी जीआरपी व निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तीनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर निरसा थाना ले आयी.
पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. तीनों बच्चे एक ही कॉलोनी में रहते थे. तीनों अपने अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने रेलवे पुल पार गोपीनाथपुर गये थे. खेलने के बाद लगभग 10 बजे सभी लौट रहे थे.
खुदिया पुल पर बच्चों ने धनबाद की ओर से आ रही ट्रेन को देखा और ब्रिज से लगभग पांच फीट नीचे जमीन पर कूद पड़े. आशुचीत, सुमीत व संदीप नहीं कूद पाये और कालका मेल की चपेट में आ गये. तीनों के शव कई टुकड़ों में बंट गये थे. पुलिस को बच्चों के पॉकेट से क्रिकेट बॉल व घटनास्थल पर बैट भी पड़ा मिला.

Next Article

Exit mobile version