आसिफ की मौत के तीन आरोपी थाना से छोड़े गये
रांची/कांके : थाना क्षेत्र के होचर जुमार नदी में शनिवार देर शाम नहाने के क्रम में युवक आसिफ इकबाल की मौत हो गयी थी. इसके बाद पिता मो एजाज अंसारी ने उसके तीन दोस्तों अंकित कुमार, मीर सदाम हुसैन, शाबान आलम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी कांके थाना में दर्ज करायी. शनिवार की देर रात […]
रांची/कांके : थाना क्षेत्र के होचर जुमार नदी में शनिवार देर शाम नहाने के क्रम में युवक आसिफ इकबाल की मौत हो गयी थी. इसके बाद पिता मो एजाज अंसारी ने उसके तीन दोस्तों अंकित कुमार, मीर सदाम हुसैन, शाबान आलम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी कांके थाना में दर्ज करायी.
शनिवार की देर रात तक तीन आरोपियों से प्रभारी थानेदार मीरा सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की. आरोपियों के परिजनों के कहने पर मीरा सिंह ने तीनों नामजद आरोपियों को पीआर बांड भरा कर थाने से ही छोड़ दिया. इस संबध में आसिफ इकबाल के पिता व अन्य परिजनों ने कांके थाना आकर रविवार को सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि गरीब होता, तो कांड संख्या 134/16 के भादवि 302 के तहत आरोपी सीधे जेल भेजे जा चुके होते. आरोपियों के थाना से छोड़े जाने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.
परिजनों का यह भी कहना है कि तीनों दोस्त मेरे पुत्र को बहला-फुसला कर कांके लाये और पुरानी दुश्मनी की वजह से उसे मार डाला. प्रभारी थानेदार मीरा सिंह ने बताया कि युवकों को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. घटना का अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.