राजद अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा

रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को रांची समेत झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है और मांग की है कि हेमंत सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तेजी लाये. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 12:42 AM
रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को रांची समेत झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है और मांग की है कि हेमंत सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तेजी लाये. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता रांची और झारखंड के अन्य सभी 23 जिला मुख्यालयों पर कल धरना और प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में हीलाहवाली करने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे लोगों को दस रुपये में धोती और साड़ी देने की बात कही थी. लेकिन अभी यह योजना जमीन पर नहीं उतर सकी है. इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन देने में भी कई स्थानों पर बहुत विलंब हो रहा है.
इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ही पार्टी ने धरना प्रदर्शन का फैसला किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रहा है.

Next Article

Exit mobile version