लोहरदगा : वीर बुद्धू भगत की जयंती समारोह सह जतरा के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेला का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया.
इनमें नवा बिहान जिला साक्षरता समिति, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प, प्रदान, लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान, मत्स्य विभाग, आरके सेल्स, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ¨हंडालको, मेसर्स जग्रनाथ प्रसाद, जिला यक्षमा केंद्र, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, बैंक ऑफ इडिया, सीसीडीएस, अभिराम, जिला गव्य विकास, कृषि विभाग, आत्मा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों का अवलोकन शिक्षा मंत्री ने किया और लोगों से जानकारी भी प्राप्त की.