हॉर्स ट्रेडिंग: सीता सोरेन की याचिका खारिज

रांची: हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने राज्यसभा चुनाव-2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपी झामुमो विधायक सीता सोरेन की क्वैशिंग याचिका खारिज कर दी. सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाया. पूर्व में सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. याचिका खारिज होने के बाद सीता सोरेन की परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 7:05 AM

रांची: हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने राज्यसभा चुनाव-2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपी झामुमो विधायक सीता सोरेन की क्वैशिंग याचिका खारिज कर दी.

सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाया. पूर्व में सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. याचिका खारिज होने के बाद सीता सोरेन की परेशानी बढ़ने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सीता सोरेन की ओर से क्वैशिंग याचिका दायर की गयी थी. उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. सीबीआइ की विशेष अदालत ने सीता के खिलाफ कुर्की-जब्ती वारंट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version