अब हाथ में लगेगी मोदी के नाम की मेहंदी

जमशेदपुर : झारखंड भाजपा की महिला शाखा ने अप्रैल मई में होने वाले आम चुनावों से पूर्व पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में महिलाओं को लामबंद करने के लिये मेंहदी लगाओ कार्यक्रम शुरु किया है जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर महिलाओं की हथेलियों में पार्टी का चुनाव चिन्ह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 7:40 PM

जमशेदपुर : झारखंड भाजपा की महिला शाखा ने अप्रैल मई में होने वाले आम चुनावों से पूर्व पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में महिलाओं को लामबंद करने के लिये मेंहदी लगाओ कार्यक्रम शुरु किया है जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर महिलाओं की हथेलियों में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल अंकित करते हुए मेंहदी लगायेंगी और उन्हें समझायेंगी कि वे क्यों मोदी के पक्ष में मतदान करें.

महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा पांडेय ने प्रेस ट्रस्ट से आज कहा, ‘‘हमने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये गत सप्ताह से घर घर जाकर महिलाओं की हथेलियों पर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल अंकित करते हुए मेंहदी लगाने का कार्यक्रम शुरु किया है.’’ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए पांडेय ने कहा कि यह सरकार महंगाई से लेकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तक हर मोर्चे पर विफल हुई है.

उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो काम करके दिखाये और जिसकी आवाज सुनी जा सके. पांडेय ने दावा किया कि अगले चुनावों में मोदी एकमात्र विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में मेंहदी लगाओ अभियान संबन्धित जिला समितियों की देखरेख में चलाया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लोगों को समझाया जा सके कि मोदी को जिताना क्यों जरुरी है. उन्होंने राज्य में बलात्कार से लेकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे मामले बढने को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व गठबंधन सरकार की भी आलोचना की.

Next Article

Exit mobile version