चक्रधरपुर : टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के पीछे लटक कर जाने के दौरान दो बच्चे गिर गये. इससे दोनों घायल हो गये. दोनों को उठा कर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया. जानकारी के अनुसार हथिया गांव निवासी गुरु चरण हेंब्रम के 12 वर्षीय पुत्र राहुल हेंब्रम व जीवन हेंब्रम के 12 वर्षीय पुत्र सनी हेंब्रम घर से छुप कर टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के पीछे लटक कर माघे पर्व देखने समीप के गांव जा रहा था.
इस क्रम में महुआ गाछ के समीप दोनों वाहन से गिर पड़े. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क के किनारे बेहोश हो कर पड़े रहे. इस दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रोन एंथोनी फरनांडो, उपाध्यक्ष अंजलिना फरनांडो व वार्ड पार्षद उदय जायसवाल ने देखा और दोनों बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद हथिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोहित प्रधान को दूरभाष से इसकी जानकारी दी गयी. दोनों बच्चे अभी स्वस्थ हैं.